स्वास्थ्य जांच शिविर में 156 मरीजों की हुई जांच

मधुपुर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में लगा मेडिकल कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:20 PM

मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में द मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर, मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मारवाड़ी युवा मंच व महिला मंच के सदस्यों ने किया. शिविर में 156 मरीजों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया. शिविर में मधुपुर की चिकित्सक डाॅ पायल राय ने भी स्वास्थ्य जांच की. इसके अलावा शिविर में द मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के कार्डियो सर्जन डाॅ राहुल बोस, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ देवाशीष घोष, ऑर्थोपेडिक डाॅ तीर्थ मुखर्जी, कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ सरोज कुमार मिश्र, न्यूरोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन डाॅ दिपेश, डाॅ बप्पादित्य मंडल ने मरीजों की बीपी, सुगर, वजन आदि की जांच की. मौके पर अमित मोदी, तुषार डालमिया, अभिषेक जालान, विनोद लच्क्षीरामका, रवि टिबडेवाल, यश डालमिया, सकुन अग्रवाल, मीता गुटगुटिया, रूपा गुटगुटिया, शालिनी गुटगुटिया, रीना शर्मा, लक्ष्मी कनोड़िया, श्वेता सिंह आदि मौजूद थे. —————————————————————————————————————————- मधुपुर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में लगा मेडिकल कैंप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version