23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन गांव की ओर शिविर में 43 आवेदन का निष्पादन

मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय व महजोरी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन

मारगोमुंडा. प्रशासन आपकी गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय व महजोरी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बीडीओ शशि संदीप सोरेन व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ आम ग्रामीणों तक सीधा कैसे पहुंचे. इसे ध्यान में रखकर सरकार की ओर से प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. कहा शिविर में जाति, आय, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व म्यूटेशन, भूमापी, लगान रसीद, ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार, आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा से जुड़ी समस्या, 15 वें वित्त, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास संबंधित आदि मामले का आवेदन प्राप्त किया गया. जिसे निराकरण कर उपायुक्त कार्यालय को प्रतिवेदित किया जायेगा. इस दौरान शिविर में जाति प्रमाण पत्र के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 10 आवेदनों का निष्पादन किया गया. आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 9 आवेदनों को निष्पादित किया गया. आय प्रमाण पत्र के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 16 आवेदनों का निष्पादन किया गया. संपत्ति, भूमि म्यूटेशन के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 2 आवेदन का निष्पादन किया गया. लगान रसीद के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 6 आवेदन निष्पादित किया गया. ऑनलाइन भू-अभिलेखों में सुधार, प्रविष्टि 2 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 2 आवेदन निष्पादित किया गया. शिविर के माध्यम से 55 आवेदन प्राप्त किये गये. इसमें आन द स्पॉट 43 मामलों को निष्पादित किया गया. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, बीपीओ राजाराम प्रसाद, प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, पंचायत सचिव विजय पांडेय, रोजगार सेवक गणेश हांसदा समेत कई अंचल और प्रखंड कर्मी मौजूद थे. ——————- मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय व महजोरी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन शिविर में पेंशन व म्यूटेशन के आये आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें