मवेशियों को बीमारी से बचाव को के लिए पशुपालकों के बीच दवा का वितरण

पालोजाेरी प्रखंड के ठेंगाडीह गांव में लगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:30 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठेंगाडीह गांव में शुक्रवार को पशुपाल विभाग की ओर से विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रेम प्रसाद साह, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में ठेंगाडीह के 51 पशुपालकों के मवेशियों की जांच की. इस दौरान पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने पशुपालकों को समय-समय पर पशुओं को टीका कराने की सलाह दी. इसमें मुख्य रूप से खुरपका, मुंहपका, गलघोटुं, ब्रूसीलोसिस, ब्लैक क्वार्टर और एंथ्रेक्स, लंगड़ा बुखार शामिल है. नियमित टीकाकरण से पशुओं के अलावा मुर्गियों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. वहीं, विभागीय कर्मी कन्हैया तिवारी ने 51 पशुपालकों के 590 पशु व पक्षियों में गाय, बैल, बछड़ा, मुर्गी, बत्तख आदि के लिए निः शुल्क दवा दिया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि निदेशालय पशुपालन के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया है. मौके पर कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता प्रवीण मंडल, रामधन मुर्मू, दानीनाथ आदि मौजूद थे. —————- शिविर में 51 पशुपालकों के मवेशियों का हुआ इलाज चिकित्सा शिविर में 590 पशु-पक्षियाें के लिए दवा का हुआ वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version