आज दे रहे हैं चेतावनी, कल से होगी कार्रवाई, देवघर में अतिक्रमण करने वालों को सीसीआर डीएसपी की हिदायत

देवघर में तीसरे दिन भी सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि टावर चौक से बजरंगी चौक तक सड़क के अतिक्रमण पर भी पुलिस की नजर है. उन्होंने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि आज छोड़ रहे हैं, मगर कल से कार्रवाई करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 10:43 AM
an image

Deoghar Encroachment News: देवघर में सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. साथ ही दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है. इस क्रम में तीसरे दिन मंगलवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन व एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की पूरी टीम ने टावर चौक से आजाद चौक होते हुए शिक्षा सभा चौक, फिर आजाद चौक से सब्जी मार्केट व पटेल चौक के रास्ते कोलकाता बाजार, धोबिया टोला तक भ्रमण किया. इस दौरान सीसीआर डीएसपी व एसडीपीओ ने सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि आज छोड़ रहे हैं, मगर कल से कार्रवाई करेंगे. सड़क पर किसी भी कीमत पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान दुकान के बाहर सामान लगाने वालों को उसी समय सामान अंदर करने को कहा. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी गातिश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

अतिक्रमण हटाया, तो व्यवसायियों ने की बैठक

मंगलवार की शाम को आजाद चौक पर बैद्यनाथधाम चेंबर, देवघर चेंबर, देवघर फुटपाथ दुकानदार व खुदरा दुकानदार संघ की संयुक्त बैठक हुई. इसमें व्यवसायिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि देवघर बाजार में अतिक्रमण का मूल कारण बाहर से आये रिफ्यूजी दुकानदार हैं. ऐसे तत्वों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, जबतक की इनका थाना से वेरिफिकेशन नहीं हो. ये लोग टावर चौक के समीप सड़क का अतिक्रमण कर 500 से 1000 रुपये देकर सड़क पर दुकान लगा रहे हैं. बैठक में चेंबर ने प्रशासन से मांग की कि अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन दुकानदारों को परेशान नहीं करे. चेकिंग अभियान चलाना है तो शहर के चारों ओर इंट्री प्वाइंट पर चलाये. लोग मार्केट छोड़ मॉल की ओर रूख करेंगे, तो छोटे व्यापारी सड़क पर आ जायेंगे. जिला प्रशासन व निगम को ध्यान रखना चाहिए कि उनके द्वारा वेंडर को आवंटित जगह मुहैया कराया जाये. चेंबर के स्थानीय पदाधिकारी पूरे मामले से रांची फेडरेशन को भी अवगत कराया है. बैठक में बैजनाथधाम चेंबर के अध्यक्ष पंकज पंडित, सचिव मनीष केसरी, देवघर चेंबर के अध्यक्ष रवि केसरी, फुटपाथ हॉकर संघ के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल, खुदरा दुकानदार संघ के पंकज वर्णवाल, बिरजू रावत, आनंद झा आदि व्यवसायी मौजूद थे.

देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन के आसपास चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

देवघर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को रेलवे और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान देवघर स्टेशन व बैद्यनाथधाम स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनायी गयी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया. अभियान के पहले दिन भारी संख्या में आरपीएफ पुलिस की तैनाती की गयी थी तथा स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. दरअसल, बीते दिन एडीआरएम आशीष भारद्वाज ने अमृत भारत के तहत स्टेशन के विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण को देखकर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने मौके पर मौजूद आरपीएफ कमांडेंट को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इस संबंध में स्टेशन मास्टर विभूति कुमार ने बताया कि आसनसोल डिवीजन के डीआरएम के आदेश पर अमृत योजना के कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर बनायी गयी झुग्गी-झोपड़ियां समेत अवैध निर्माण को हटाया गया.

Also Read: मुख्यमंत्री किसान राहत योजना का मार्च से नहीं मिला फंड, देवघर के 35 हजार किसानों को नहीं हुआ भुगतान

Exit mobile version