नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक
मारगोमुंडा में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में मनरेगा दिवस के अवसर पर अभियान चलाया
मारगोमुंडा. ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में मनरेगा दिवस के अवसर पर तीन से आठ फरवरी तक प्रत्येक पंचायत में चलाये जाने वाले मनरेगा सप्ताह को सर्वजन व्यापी बनाने के उद्देश्य से श्रमिक मंच मारगोमुंडा द्वारा स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती मधुपुर के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र के पंदनिया, पिपरा व सुग्गा पहाड़ी पंचायत में मनरेगा सप्ताह जागरुकता अभियान चलाया गया. पंदनिया पंचायत के मुर्गाडंगाल, सिमराढाब, पंदनिया मस्लिम टोला, नई चिहुंटिया, पुरानी चिहुंटिया, केंदुआटांड़, पिपरा पंचायत के पट्टा जोरी, एकद्वारा, बैजुटांड़, पिछरी व पिपरा तथा सुग्गा पहाड़ी पंचायत के सहरजोरी, बास्की टोला, प्रधान टोला, मोहली टोला, जोरासिमर, चिकनिया व प्रतापपुर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा व पर्चा बांट कर लोगों को मनरेगा सप्ताह के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण निर्झर ने बताया कि मनरेगा सप्ताह के दौरान हर पंचायत में 6 से 8 फरवरी को विशेष रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है. जिसमें काम मांगने एवं नए जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट को सम्मानित करने और इस वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले मजदूरों को उन्नति परियोजना से जोड़ने का भी प्रावधान है. इसके अलावा मनरेगा मजदूरों के साथ क्विज प्रतियोगिता कर विजेताओं को पुरस्कृत करने की भी योजना है. मौके पर आफताब आलम, अमृत मोहली, सिमोती मुर्मू , छोटू मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है