Loading election data...

सड़क चौड़ीकरण के लिए चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान , अवैध निर्माण को किया जायेगा ध्वस्त

सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर भू-अर्जन विभाग ने बड़जोरी में ग्रामसभा की. भू-अर्जन विभाग के कानूनगो ने बताया कि ग्रामसभा में रैयतों से जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:32 PM

चितरा . चितरा- उपरबंधा पीडब्ल्यूडी सड़क की मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के लिए 11 मौजा से 11.495 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है. इस बाबत मंगलवार को बड़जोड़ी स्थित पंचायत भवन में देवघर भू-अर्जन विभाग ने संबंधित जमीन रैयतों के साथ ग्रामसभा की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया ने की. इस पर ग्रामसभा में चितरा व खागा थाना के चितरा, नवाडीह, ठेंगाबाद, ठाढी, बड़जोरी, मानपुर, ऊपरबंधा व बनकनाली से काफी संख्या में रैयतौं ने भाग लिया. वहीं दूसरी उक्त ग्राम सभा लगभग दो घंटे तक चली. जिसमें सड़क चौड़ीकरण कार्य विस्तार के लिए अधिकारियों ने रैयतों से सहमति प्राप्त की. इस संबंध में देवघर भू अर्जन विभाग के कानूनगो ऋषिराज सिंह ने बताया कि जमीन रैयतों से जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति ली गयी. कहा कि इसके बाद जमीन रैयतों को नोटिस दी जायेगी और अखबार के माध्यम से सूचना भी दी जायेगी. कहा कि जमीन की किस्म देखकर आकलन किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर घर, मकान, दुकान आदि का अगर निर्माण किया गया है, तो उक्त जमीन को मुक्त कराया जायेगा और अवैध निर्माण को तोड़ा भी जायेगा. इसके लिए पूर्व से नोटिस भी की जायेगी. ग्रामसभा में अमीन आलोक कुमार, किशोरी रवानी, सारठ अंचल निरीक्षक अक्षय कुमार सिन्हा, पालोजोरी प्रभारी अंचल निरीक्षक देवाशीष भूईं, कर्मचारी आदित्य कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार मंडल, कर्मचारी राजाराम प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो, रैयत सुबोध चंद्र, अरुण पांडेय, दीप नारायण पांडेय, शिव शंकर चौधरी, देवेंद्र मंडल, निरंजन मंडल, सुधीर मंडल, दुर्योधन मंडल, बंशीधर राय, नित्यानंद मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version