रात में ब्लड सैंपल लेने के लिए एमटीएस और एमपीडब्ल्यू एक्शन प्लान के साथ करें कार्य : अस्पताल उपाधीक्षक

मधुपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक ने फाइलेरिया रोग को लेकर बताया कि जागरुकता से इस बीमारी को राका जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:08 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएफ सर्वे हेतु अस्पताल उपाधीक्षक डा शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग समेत प्रशासनिक विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि भीवीडी पदाधिकारी देवघर के अनुसार एमएफ संक्रमण दर की वर्तमान स्थिति की पुष्टि हेतु फाइलेरिया रोगी का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जागरुकता से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें. रक्त पट संग्रह हेतु लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. यह बीमारी शुरुआती दौर में पता नहीं चलता है. इसका परजीवी बहुत दिनों तक मनुष्य के शरीर में मौजूद रहता है. रक्त जांच से पता लगाया जा सकता है. कहा कि रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम में किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है. 17 से 19 अक्तूबर तक साप्तर क्षेत्र के गांवों में रक्त पट संग्रह किया जायेगा. जबकि 20 से 22 अक्टूबर तक कुर्मीडीह क्षेत्र में फलेरिया जांच हेतु रक्त पट संग्रह किया जाना है. उन्होंने रात्रि रक्त पट संग्रह को लेकर सभी एमटीएस और एमपीडब्ल्यू को एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने की निर्देश दिया. मौके पर आईडीएसपीके डा रंजीत कुमार, डा दिवाकांत पंकज, डा इकबाल खान, डा गोपाल पंडित, शिक्षा विभाग के धीरेंद्र महतो, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सालोन्ती हेंब्रम, प्रशांत सौरभ, दामोदर वर्मा, तपन कुमार, अजय कुमार दास, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version