संताल परगना के प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए चुना अक्षय तृतीया का शुभ दिन
गोड्डा, दुमका व राजमहल सीटों पर नामांकन के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अक्षय तृतीया का शुभ दिन चुना है. यानी गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे, दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन, राजमहल सीट से भाजपा के ताला मरांडी और झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा 10 मई अक्षय तृतीया के दिन नामांकन करेंगे.
गोड्डा से डॉ निशिकांत, दुमका से सीता व नलिन और राजमहल से ताला व विजय 10 को करेंगे नामांकनप्रमुख संवाददाता, देवघर लोकसभा के रण में ताल ठाेंकनेवाले प्रत्याशियों ने अक्षय तृतीया के विशेष मुहूर्त पर नामांकन करने की तिथि तय की है. गोड्डा, दुमका व राजमहल सीटों पर नामांकन के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अक्षय तृतीया का शुभ दिन चुना है. यानी गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे, दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन, राजमहल सीट से भाजपा के ताला मरांडी और झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा 10 मई अक्षय तृतीया के दिन नामांकन करेंगे. इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने जोरदार तैयारी कर रखी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर से गोड्डा ट्रेन बुक करके अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन के लिए गोड्डा जायेंगे. वहीं दुमका और राजमहल में भाजपा और झामुमो ने नॉमिनेशन को भव्य बनाने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है.
गोड्डा में गृहमंत्री राजनाथ और सुदेश महतो भाजपा प्रत्याशी के साथ करेंगे रोड-शो
10 मई को गोड्डा में डॉ निशिकांत दुबे के नॉमिनेशन में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शिरकत करेंगे और रोड-शो करेंगे. इस रोड शो में झारखंड के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.दुमका में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना
शुक्रवार 10 मई को ही दुमका लोकसभा सीट के लिए सीता सोरेन के नॉमिनेशन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है. इनके अलावा पूर्व सीएम सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेता जनसभा को संबोधित करेंगे.साहिबगंज में असम, एमपी या छत्तीसगढ़ के सीएम के आने की चर्चा
राजमहल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नॉमिनेशन में झारखंड नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह तो रहेंगे ही. जनसभा में तीन राज्यों के सीएम में से किसी एक के आने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि असम हेमंत विश्वा शर्मा, एमपी के सीएम मोहन यादव या छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सोय में कोई एक आ सकते हैं.दुमका में मुख्यमंत्री चंपाई व कल्पना सोरेन सभा करेंगे सभा
झामुमो की बात करें तो दुमका लोकसभा सीट से अपने अपने प्रत्याशी नलिन सोरेन के नामांकन और आउटडोर स्टेडियम में जनसभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन शिरकत करेंगे. दुमका में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे दोपहर बाद साहिबगंज पहुंचेंगे और वहां भी झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के नॉमिनेशन की जनसभा को संबोधित करेंगे.तीनों जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध
उधर, दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नॉमिनेशन और जनसभा को लेकर दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. समाहरणालय के पास मजबूत बैरिकेडिंग और कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं दोनों ही दलों के सभा स्थल पर भी सुरक्षा कड़े प्रबंध किये गये हैं. जगह-जगह मैजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तीनों जिले में की गयी है. सर्विलांस टीम सहित चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता बंदोबस्त किया गया है.– गोड्डा में डॉ निशिकांत के नॉमिनेशन में पहुंचेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
– दुमका में नलिन और राजमहल लोस सीट से विजय हांसदा के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री चंपाई और कल्पना सोरेन करेंगी सभा को संबोधित- दुमका में सीता सोरेन के नॉमिनेशन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की चर्चा14 को प्रधानमंत्री आयेंगे देवघर, दुमका में कर सकते हैं चुनावी सभा
संवाददाता, देवघरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को चौथी बार देवघर आ रहे हैं. 14 मई को पीएम मोदी दिल्ली से वायुसेना के विमान से देवघर एयरपोर्ट सुबह 11 बजे आने की संभावना है व देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दुमका जायेंगे. दुमका हवाई अड्डा अथवा जामा में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दुमका व देवघर जिला प्रशासन को सूचित किया गया है. दुमका के भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री का 14 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दुमका व जामा में चुनावी सभा का स्थल निरीक्षण किया गया है. दोनों जगह में किसी एक जगह सभा होगी, हालांकि अभी तक पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश कमेटी से पुष्टि नहीं की गयी है, अभी कार्यक्रम प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है