वरीय संवाददाता, देवघर : डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस की ओर से आयोजित शिक्षकों की क्षमता निर्माण कार्यशाला का सोमवार को गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में समापन हो गया. इसके अंतर्गत 450 शिक्षक डीएवी भंडारकोला में तथा करीब 100 शिक्षक डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन में शामिल हुए. इसमें पठन- पाठन की नयी तकनीक के विषयों पर अपने ज्ञान को साझा किया. तीन दिनों तक संचालित इस कार्यशाला में डीएवी के बच्चों ने भी मासिक धर्म, दहेज- प्रथा व राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (एनसीएफ) पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. क्लस्टर प्रमुख सह प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि शिक्षक यहां प्राप्त परिणामों का प्रसार कक्षाओं में दृढ़ संकल्प, समर्पण, प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ करें. इस अवसर पर डीएवी सीएमसी के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी, डायरेक्टर पीएस तथा वीर सिंह, निदेशक एकेडमिक डॉ निशा पेशिन और झारखंड जोन एचके एआरओ डॉ प्रबीर हाजरा जी समेत झारखंड जोन एच के सभी विद्यालय के प्राचार्य मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी. हाइलाइट्स डीएवी भंडारकोला में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है