देवघर की महिला टीम ने लोहरदगा को 75 रनों से हराया

देवघर टीम की कप्तान सोनिया कुमारी ने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दो विकेट भी लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:47 PM

देवघर, जेएससीए की ओर से लोहरदगा में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग में बुधवार को देवघर टीम की टक्कर स्थानीय लोहरदगा टीम से हुई. इस मैच में देवघर टीम ने लोहरदगा को 75 रनों के अंतर से हरा दिया. देवघर टीम की कप्तान सोनिया कुमारी ने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दो विकेट भी लिये. सोनिया मैन ऑफ द मैच रही. पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर टीम ने 34.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जिसमें पूर्णिमा कुमारी ने 36 रन, सोनिया कुमारी ने 36, सुलेखा टुडू ने 13 व पिंकी ने 11 रनों का योगदान दिया. लोहरदगा टीम की गेंदबाज सोनाली साहु ने चार, विनिता व रिद्धि ने दो-दो विकेट लिये. लोहरदगा टीम 30 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट हो गयी. देवघर की गेंदबाज प्रियंका ने चार ओवर में दो रन देकर तीन विकेट, जयमाला ने दो विकेट देकर दो विकेट, सोनिया ने 14 रन देकर दो व पूर्णिमा ने एक विकेट लेकर टीम की जीत में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version