कार ने बुलेट बाइक में मारी टक्कर, पटना का युवक घायल
जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर स्थित मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को कार ने बुलेट बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में बुलेट सवार पटना के विशाल कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये.
जसीडीह : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर स्थित मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को कार ने बुलेट बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में बुलेट सवार बिहार के पटना जिला अंतर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उस्मान चंद्र निवासी विशाल कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, घायल युवक जसीडीह में अपने मित्र के पास आया था तथा बुलेट (बीआर 01डीयू 8545) से जसीडीह स्टेशन गया था. वहां से वापस संथाली मुहल्ला जा रहा था. इस क्रम में देवघर की ओर जा रही डिजायर कार (डब्लूबी 38बीबी 6499) ने ओवरब्रिज पर बुलेट को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार चालक सहित अन्य लोग वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ विनोद कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार सिंह जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले ली है. घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है