कार का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरायी, चालक की हुई मौत व चार गंभीर रूप से घायल

सारठ -पालोजोरी मेन रोड पर बसहा गांव के समीप कार पेड़ से टकरा गयी जिसमें बैंक के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. सभी लोग बारात से लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:58 PM

सारठ बाजार. सारठ -पालोजोरी मुख्य रोड पर बसहा गांव के समीप कार का संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सारठ शाखा में कार्यरत सुरक्षा कर्मी गार्ड ( 59 वर्ष ) गोपेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में कार में सवार अन्य चार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये, घटना के संबंध में बताया कि सैंट्रल बैंक में कार्यरत सुरक्षा कर्मी गोपेश सिंह समेत अन्य चार युवक सारठ पुराना बाजार निवासी शिवन दे के पुत्र की बारात में शामिल होने कार नंबर ( यूपी-14एफ बी 5742 ) से दुमका जिले के नोनीहाट के निकट सिंदूरिया गांव गये थे, बारात से वापस लौटने के दौरान बुधवार सुबह लगभग चार बजे लोधरा बसहा गांव के बीच कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार चला रहे गोपेश सिंह की गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार में सवार कुंदन कुमार मंडल, बबलू राउत, सोत्तम दे व सिंटू दे भी घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृत चालक समेत सभी घायलों को उठाकर पालोजोरी सीएचसी ले गये, जहां पर चिकित्सक ने सुरक्षा कर्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया व अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ हेतु देवघर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी व पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है. गोपेश सिंह मूल रूप से बिहार के बड़हिया के रहने वाले थे. सारठ सैंट्रल बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं और चार महीने बाद सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही सारठ शाखा में मातम छा गया है. घटना की सूचना पाकर शाखा प्रबंधक कुशल कुमार, उप शाखा प्रबंधक रूपक कुमार व अन्य कर्मियों ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version