Deoghar News : कार ने बिजली के खंभे में मारा धक्का, महिला घायल
जसीडीह थाना क्षेत्र के चमारीडीह गांव में शुक्रवार की दोपहर को एक कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभा में धक्का मार दी. घटना में कार सवार एक महिला घायल हो गयी.
प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के चमारीडीह गांव में शुक्रवार की दोपहर को एक कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभा में धक्का मार दी. घटना में कार सवार एक महिला घायल हो गयी. उसे परिजन ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, कार (जेएच 10 सीएम 2635) में पांच व्यक्ति सवार होकर देवघर से जसीडीह की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार को बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, घटना के समय उक्त स्थान पर कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गया. घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है