सारवां में हाइवा की ठोकर से गड्ढे में उतरी कार, बाल-बाल बचे सवार
सारवां में हाइवा की ठोकर से कार सड़क किनारे गड्ढे में उतर गयी, सवार बाल-बाल बच गये.
प्रतिनिधि, सारवां सारवां-मधुपुर मार्ग पर बधनी सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर के समीप हाइवा की ठोकर से कार सडक किनारे गड्ढे में उतरी गयी. हादसे में कार पर सवार लोग बाल-बाल बाल बचे. ग्रामीणों ने बताया मधुपुर की ओर से बोल्डर लोड कर आ रहे हाइवा (एनएल 01 एसी 8829) ने आसनसोल जा रही कार (जेएच 15 ए जी 3425) में ठोकर मार दिया. कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी, लेकिन उस पर सवार चार लोग सुरक्षित रहे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसके भगत ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. बताया जाता है कि कार सवार देवघर से इलाज करा कर आसनसोल जा रहे थे. शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, अलावा बना सहारा सारवां. पिछले दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. अचानक कनकनी बढ़ने से सबसे अधिक प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा है. गांव-देहात के लोग शीतलहर से बचने के लिए शाम ढ़लते ही अलाव जला लेते हैं. सारवां, लष्करडीह, ठाढी, भदियारा, दानीपुर ,कल्होड, रायबांध, बनियांडीह ,मठटिकुर, खैरखुटी, मनीगढी, एटवा, बधनी, बेलटिकरी, बढेता आदि गांवों में लोग स्वयं से अलाव का प्रबंध कर ठंड से बचाव कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है