चितरा . कोयला चोरों के सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर अंश यादव पर जानलेवा हमला करने और जख्मी करने के मामले में लिखित शिकायत पर चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 10 से 15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर दी शिकायत में जिक्र किया गया है कि मंगलवार की सुबह चितरा कोलियरी के 10 नंबर कोल डंप में कोयले की चोरी की जा रही थी. इसी दौरान सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर अंश यादव सीआइएसएफ के दो जवानों के साथ पेट्रोलिंग के लिए मौके पर पहुंचे थे. कोल डंप से कोयला चोरी करने वालों को सब इंस्पेक्टर व जवानों ने भागने को कहा. वहीं जवानों ने एक दो लोगों से पूछताछ शुरू ही की थी कि पीछे से किसी ने सब इस्पेक्टर के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं अज्ञात कोयला चोरों ने पथराव भी कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कोयला चोरी रोकने गये सुरक्षा कर्मियों पर कई बार पथराव किया गया है और जानलेवा हमले को भी अंजाम दिया गया है . इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, साथ ही आरोपियों को चिह्नित करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है