पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट के चार सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज

पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट के कार्यकलाप को लेकर डीसी सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने नगर थाने में धोखाधड़ी सहित बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:28 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट के कार्यकलाप को लेकर डीसी सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने नगर थाने में धोखाधड़ी सहित बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, दर्ज मामले में ट्रस्ट के राजदेव मिश्रा सहित पंकज पंडित, कन्हैया कुमार खवाड़े व विजय झा को आरोपित बनाया गया है. डीसी द्वारा जारी पत्र के तहत पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट, देवघर के कार्यकलाप के जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित तथ्यों के आलोक में नियामानुसार सख्त आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्राथमिकी के लिए नगर थाने में दिये प्रतिवेदन में कहा है कि दिवाकर नाथ खवाड़े का परिवाद डीसी कार्यालय को प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट देवघर के कार्यकलापों की जांच के लिए ट्रस्ट के अभिलेख उपस्थापित करने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया गया था. ट्रस्ट के मंत्री विजय झा का परिवाद डीसी के पत्र के साथ संलग्न कर उन्हें उपलब्ध कराया गया, जिसके अनुलग्नकों व साक्ष्यों के आधार पर एक प्रतिवेदन उन्होंने डीसी देवघर को समर्पित किया. अध्यक्ष व सचिव की उपस्थिति में डीसी कार्यालय द्वारा प्रेषित सभी परिवादों के आलोक में 11.04.2022 को उन्होंने पंडा समाज कल्याण समिति ट्रस्ट के कार्यकलाप की जांच की. ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों के आधार पर जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया, जिसकी छायाप्रति संलग्न कर मंतव्य के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए डीसी को समर्पित किया गया. उनके द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीसी ने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया था. उक्त निर्देश के आलोक में ट्रस्ट के राजदेव मिश्रा सेटलर सहित पंकज पंडित, कन्हैया कुमार खवाड़े व विजय झा से स्पष्टीकरण मांगा गया. पंकज पंडित ने अपने वकील रजनीश झा के माध्यम से अपना जवाब लीगल नोटिस के रूप में समर्पित किया, जिसमें उनके ऊपर लगे साक्ष्य आधारित आरोपों का खंडन / स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. विजय झा ने अपना स्पष्टीकरण बिन्दुवार दिया. विजय झा का मामला न्यायालय में न्यायाधीन है. मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उन्होंने डीसी को समर्पित कर दिया था. आठ अप्रैल 2023 को डीसी द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में संलग्न जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने नगर थाना प्रभारी से आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है. इसी आधार पर मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. —————————— -जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डीसी के आदेश पर नगर थाने में दर्ज कराया मामला – ट्रस्ट के चार सदस्यों राजदेव, पंकज, कन्हैया व विजय को बनाया गया है आरोपित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version