मधुपुर से लापता युवती को पुलिस ने रांची से किया बरामद
मधुपुर के एक मोहल्ले से पिछले तीन दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. पुलिस की टेक्निकल सेल की मदद से युवती को बरामद किया है. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर रांची पहुंची.
मधुपुर. शहर के एक मोहल्ले से पिछले तीन दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. पुलिस की टेक्निकल सेल की मदद से युवती को बरामद किया है. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर रांची पहुंची. वहां एक पेइंग गेस्ट के रूप में किराये के मकान लिया. उसने वहां प्राइवेट काम भी खोज लिया था. वह पहले राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी. वहां पर उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण व घर चली आई थी. घर पर उसे शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसलिए वह भाग कर रांची चली गयी. इधर, लड़की के लापता होने पर घर वालों ने मधुपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि कोई युवक उसे बहला-फुसला कर भाग कर ले गया है. पुलिस का कहना है कि युवती बरामद हो गयी है. जांच में प्रेम प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद भी पुलिस लड़की और उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी. ———————— मधुपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है