मारपीट कर मोबाइल व रुपये छीनने का आरोप
मधुपुर के पथलचपटी के बैकुंठधाम का मामला
मधुपुर. थाना क्षेत्र के पथलचपटी स्थित बैकुंठधाम के पास से युवक से मारपीट कर 20 हजार व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवक अपनी पत्नी का दवा लेने के लिए घर से निकला था. इस क्रम में रास्ते में असामाजिक तत्वों ने घटना का अंजाम दिया. घटना को लेकर युवक के पिता गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत प्रतापपुर फुलजोरी निवासी मकबूल अंसारी में मधुपुर थाना में शिकायत देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 25 वर्षीय उनका पुत्र सद्दाम अंसारी बाइक से अपनी पत्नी का दवा लाने के लिए घर से निकला था. जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया. उसने जब फोन नहीं उठाया तब वे अपने बड़े बेटे मो. समीद के साथ मधुपुर थाना गये और उन्होंने सद्दाम की गुम होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मधुपुर पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रेंस किया, जिसमें कुंठधाम फागो नदी के पास पहुंचा तो देखा की पांच अज्ञात लड़के वहां से भाग रहे हैं. सभी झाड़ी जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. वहां पहुंचे तो उनका पुत्र जख्मी हालत में पड़ा हुआ था. उससे पूछा तो बताया कि पांच अज्ञात लड़काें ने उसके साथ मारपीट की और वह जख्मी हो गया. वह लोग उसके पॉकेट से 20 हजार नकद और एक वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया. भागते समय पुलिस को घटना के संबंध में नहीं बताने की धमकी भी दी. बदमाशों ने भागने के क्रम में अपनी पल्सर बाइक वहीं पर छोड़ दी. पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है