धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के आरोपी में चार गिरफ्तार
मधुपुर के करौं थाना क्षेत्र के बसकुपी का मामला
मधुपुर. करौं थाना क्षेत्र के बसकुपी स्थित धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार नामजद आरोपियों को पकड़ा है. बताया जाता है कि घटना को लेकर करौं थाना कांड संख्या 50-2024 पिछले 28 नवंबर को दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नागादरी निवासी इसाक अंसारी, अशरफ अंसारी, फुरकान अंसारी व आलम अंसारी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में करौं थाना प्रभारी अमर कुमार के अलावा एसआइ अशोक प्रसाद सिंह, मनोरंजन महतो के अलावा जवान कृष्ण प्रसाद सिंह, जीवन मरांडी, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है