Deoghar news : नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर दर्जनों युवक -युवतियों से ठगी, एक संदिग्ध से पूछताछ
नेटवर्किग मार्केटिंग के नाम युवक-युवतियों से ठगी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध से पूछताछ की है.वहीं बिहार के गया निवासी युवक को परिजनों ने पुलिस की मदद से आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया
वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर बुलाकर बिहार सहित अन्य जिले के दर्जनों युवकों व युवतियों से नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर कुछ लोगों द्वारा ठगी किये जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे ही बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के पियार गांव निवासी दीपक कुमार के परिजन जब ठगी के आरोपितों के चंगुल से उसे छुड़ाने देवघर पहुंचे, तब यह मामला प्रकाश में आया. परिजनों की शिकायत के बाद पीसीआर पुलिस टीम नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप पहुंची और दीपक को मुक्त कराया, साथ ही एक संदिग्ध युवक को लाकर पीसीआर पुलिस टीम ने नगर थाना पहुंचाया. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस जांच में क्या मामला निकला, इस बारे में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. दीपक के परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ माह से नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर उसे देवघर बुलाकर उसे रखा गया. उनलोगों से बात करने भी नहीं दिया जाता था. उसी के गांव का एक अन्य लड़का जब चाय पीने के बहाने निकलकर घर भाग गया, तब उनलोगों को जानकारी दी गयी. इसके बाद गुरुवार को दीपक के परिजन उसी युवक के साथ देवघर आये और चांदनी चौक के समीप स्थित एक मकान में पहुंचकर उसे देखने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पीसीआर टीम पहुंची और दीपक को निकालकर उनलोगों के हवाले किया. साथ ही कंपनी से जुड़े एक संदिग्ध को नगर थाना पहुंचाया. दीपक के मुताबिक करीब 40 लड़के व 10 लड़कियों को रखकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कराने का झांसा दिया गया है. दीपक आरोप लगा रहा था कि सभी से उनलोगों ने रुपये भी लिये हैं. हर लड़के-लड़कियों से 24-24 हजार रुपये लेने का आरोप लगा रहा था. हालांकि इस मामले में क्या है, इस बारे में पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है