Jharkhand News: जसीडीह में रेलवे ट्रैक पर छात्रा का पैर काटे जाने के मामले का अब तक नहीं हुआ खुलासा
देवघर के केनमनकाठी-गंजोरा रेलवे ट्रैक पर छात्रा का पैर काटे जाने मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. तीन दिनों में दो बार छात्रा का बयान लिया गया. बता दें कि मामला संगीन होने के बाद भी महिला के बजाय पुरुष पुलिस पदाधिकारी छात्रा से बयान ले रहे हैं.
Jharkhannd News: देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी-गंजोरा रेलवे ट्रैक पर छात्रा का पैर काटे जाने के मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है. एक अप्राथमिक अभियुक्त सुमन कुमार को कॉल डिटेल के आधार पर जेल भेज दिया गया है. वहीं, छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. इसी बीच जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में मोबाइल पर नाबालिग छात्रा का बयान रिकार्ड किया, जो नियमानुकूल नहीं है. नाबालिग लड़की का वीडियो बयान एक पुरुष पुलिस पदाधिकारी नहीं ले सकते हैं. घटना के बाद से अब तक दो बार छात्रा का बयान दर्ज किया जा चुका है.
नाबालिग छात्रा के परिजन डरे-सहमे
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पुरुष पुलिस पदाधिकारी छात्रा से कई ऐसे सवाल किये, जिसके जवाब देने में वह असहज महसूस कर रही थी. इधर, पुलिस का दावा है कि कांड की गुत्थी सुलझा ली गयी है. घटना के बाद नाबालिग छात्रा के परिजन काफी डरे-सहमे हैं. वे किसी से खुलकर बात करने से कतरा रहे हैं.
अनुसंधान जारी है : जसीडीह थाना प्रभारी
इस संबंध में जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह कहते हैं कि अब तक के जांच कांड में संलिप्त एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. दूसरे किसी अन्य आरोपी का नाम सामने नहीं आ रहा है. इस वजह से बार-बार छात्रा से पूछताछ की जा रही है, ताकि यदि कोई अन्य दोषी है, तो उसे पकड़ा जा सके. फिलहाल अनुसंधान जारी है.