किशोरी के अपहरण के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

मधुपुर के थाना क्षेत्र के काली मंडा रोड का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:24 PM
an image

मधुपुर. थाना क्षेत्र के काली मंडा रोड से बहला फुसला कर एक किशोरी को भगाने आरोप में पुलिस दो युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पकड़े गये मो. एहसान गिरिडीह के बरवाडीह व मो. मुस्तिकम मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला का रहने वाला है. दोनों आरोपित सोमवार को मधुपुर व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले थे. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित न्यायालय बाहर घुम रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले आयी. बताया जाता है कि दोनों आरोपित किशोरी को भगाने में संलिप्तता है. किशोरी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है. घटना को लेकर मधुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version