इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:21 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा निवासी मो मुजमिल अंसारी पर नौकरी दिलाने के नाम पर 10.60 लाख रुपये ठगी किये जाने का आरोप लगाते हुए ओड़िशा के जयराम दास ने शनिवार को मधुपुर थाना में लिखित शिकायत दी है. ओड़िशा के जाजपुर जिले के आटचांदमा निवासी जयराम ने बताया कि उसके बेटे को बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 60 हजार रुपये ठग की. जयराम ने बताया कि मुजमिल ओड़िशा में रहता था. तब उससे परिचय हुआ था. वह उसके बेटे को बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कह कर रकम की ठग कर ली. बताया कि उसे डेढ़ लाख रुपये नकद दिया था. शेष राशि ऑनलाइन पेमेंट किया था. भुगतान किए गये राशि का पूरा साक्ष्य ऑनलाइन है. इसके बाद में कई सालों तक वह टाल-मटोल करता रहा. पिछले छह माह में पैसा वापस करने की बात कह कर मोबाइल स्विच बंद कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version