कुएं में मिला लापता युवक का शव

पालोजोरी की जीवनाबांध पंचायत के लिपिटांड़ का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:44 PM

पालोजोरी. थाना क्षेत्र की जीवनाबांध पंचायत के लिपिटांड़ गांव में सिंचाई कूप से गांव के ही सीताराम किस्कू का शव रविवार सुबह बरामद हुआ. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सीताराम किस्कू दो दिनों से घर से गायब था. उसे नशा की लत थी. रविवार सुबह 8 बजे गांव वालों ने बताया कि कुआं में किसी का शव तैर रहा है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पानी से निकाला तो इसकी पहचान सीताराम किस्कू के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं, इस संबंध में परिजनों ने आशंका जतायी कि युवक शराब का आदी था. ज्यादा नशा हो जाने के कारण वह किसी तरह कुएं में गिर गया होगा. इस संबंध में परिजनों के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. —————————————————————————————— पालोजोरी की जीवनाबांध पंचायत के लिपिटांड़ का मामला परिजनों ने बताया दो दिनों से था घर से गायब, नशा की थी लत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version