जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, एक गंभीर
करौं के मलडबरा गांव का मामला
करौं. थाना क्षेत्र के मलडबरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में पारसनाथ यादव गंभीर रूप घायल हो गया. उसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि पारस अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहा था. इस क्रम में बुढ़ैई थाना क्षेत्र कल्हाजोर गांव के निवासी सुबल महतो, अरुण महतो, नकुल महतो, शालिग्राम महतो, पांचू महतो समेत अन्य ट्रैक्टर व ऑटो पर सवार होकर घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने चहारदीवारी को तोड़ने की कोशिश की. विरोध करने पर पारस यादव को टांगी से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आयी घायल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी व पत्नी से भी मारपीट की गयी. घटना को लेकर करौं थाना में शिकायत दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है