Deoghar News : पांच लोगों पर युवक की हत्या का मामला दर्ज
रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी बिरजू यादव (24 वर्ष) की हत्या के मामले में उसके पिता सुमेश्वर यादव ने बेटे के ससुराल वालों और उनके रिश्तेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी बिरजू यादव (24 वर्ष) की हत्या के मामले में उसके पिता सुमेश्वर यादव ने बेटे के ससुराल वालों और उनके रिश्तेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बिहार के जयपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी कुलदीप यादव, केरवार गांव निवासी फाल्गुनी यादव, लखनदेव यादव, मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेरुवा डंगाल गांव निवासी भुखन यादव और सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बैगनी रौशनियां गांव निवासी गौतम यादव पर दर्ज करवाया है. पुलिस को दिये आवेदन में पिता ने बताया है कि उसके पुत्र को सभी आरोपितों ने मिलकर पहले धमकी दी थी कि तुम अपनी पत्नी को ले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. वहीं घटना के दिन कुलदीप यादव ने मेरे पुत्र को फोन कर बुलाया और उनकी हत्या कर शव को छुपाने के नियत से कूप में फेंक दिया था. बता दें कि बिरजू घर से तीन दिनों से गायब था. इस क्रम में गांव के ही एक लड़की ने मवेशी चराने के दौरान सिचाई कूप में शव होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद वे पहुंचे और अपने पुत्र के रूप में पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया था. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है