चितरा. प्लस टू हाइस्कूल चितरा के 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंस वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके जाने पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. इससे उनका एक साल का समय बर्बाद हो जायेगा. इसीलिए हम सभी विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से परीक्षा फॉर्म दिलाने की मांग करते हैं. दरअसल, बोर्ड परीक्षा, वार्षिक ग्यारहवीं व वार्षिक इंटरमीडिएट की परीक्षा का फॉर्म भराया जा रहा है. पर 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है, जिससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार झा ने कहा कि फिलहाल 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म देने पर रोक लगाया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम रहती है. उपस्थिति बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है. साथ ही कहा कि अभिभावकों की सहमति पर छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने दिया जाएगा. लेकिन 30 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति वाले छात्रों को फॉर्म भरने से रोका जाएगा. मौके पर कुंदन मंडल, चंदन कुमार मंडल, पियुष कुमार, राजीव मंडल, अभिषेक कुमार, जय अंजन दत्ता, सुमित रजक, अभय दत्ता, शिवम वर्मा, मोनी राघव, रोहित दास, सौरव यादव, गणेश कुमार आदि मौजूद थे. ——————— प्लस टू हाइस्कूल चितरा का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है