रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर चक्का जाम करने की चेतावनी पर रुका रेल बायपास का काम
गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर सबैजोर बायपास का मामला
मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर सबैजोर के निकट रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर रेलवे चक्का जाम करने की चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने के बाद फिलहाल उक्त स्थल पर मधुपुर रेलवे बायपास का काम रोक दिया गया है. बताते चले कि पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया था. ग्रामीणों की अंडरपास मांग स्थल पर काम बंद की सूचना पर रेलवे अभियंता व सुरक्षा अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर सहयोग का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि इस मामले को सुलझाने के लिए ग्राम विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को डीआरएम आसनसोल बुलाया है. जल्द मामला सुलझा लिया सकता है. रेलवे अधिकारियों का कहना है रेलवे बायपास का काम जारी है. अंडरपास फाटक की मांग पर अधिकारी ग्रामीणों से बात हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गिरिडीह-मधुपुर-देवघर बायपास कार्य हो रहा है. पर सबैजोर व पथरिया गांव के बीच इस परियोजना में कोई समपार फाटक व अंडरपास का रास्ता योजना में नहीं है. जिसके कारण 12 गांव की 25 हजार आबादी ग्रामीण व किसान का आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो जायेगी. वहीं, दूसरी और नवाब मोड़ के नाम से न्यू रेलवे स्टेशन के नाम से रास्ता बंद होने की संभावना है. जिसका भी वैकल्पिक व्यवस्था की मांग ग्रामीणों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है