चितरा. इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में नवपदस्थापित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश झा से चितरा कोलियरी के एचएमएस सचिव राजेश राय ने मुलाकात की. साथ ही उन्होंने एसपी माइंस चितरा कोलियरी क्षेत्र के मजदूरों व विस्थापितों की समस्याओं से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को अवगत कराया. इस दौरान इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने जल्द ही एसपी माइंस चितरा कोलियरी दौरा करने का आश्वासन दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोलियरी में सभी प्रकार के समस्याओं को दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है