डीलर पर कम अनाज देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मधुपुर के उदयपुरा पंचायत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:34 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की उदयपुरा पंचायत के जोंगाखर में स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कम अनाज दिये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण दिलीप यादव, संजय यादव, बेबी देवी, गीता देवी, गुलबानो बीबी, आसमा खातुन, शौकत अली, सकीना खातुन, जैबून खातुन, अर्जुन कोल, राम किशन पंडित, उषा देवी, चंचला देवी, मो अमजद, रेणु देवी आदि कार्डधारियों का कहना है कि पीडीएस दुकानदार के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति पांच किलोग्राम के जगह 3 व 4 किलोग्राम चावल व गेंहू दिया जाता है. जब ग्रामीण विरोध करते है तो दुकानदार द्वारा उन्हें डराया धमकाया जाता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने लिखित आवेदन उपायुक्त, एसडीओ मधुपुर व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. ग्रामीणों ने नियमित राशन दिलाये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version