ट्रेन से कटकर लड़की की मौत मामले में एक नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय लड़की की मौत मामले में एक नामजद पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्राथमिकी हुई है. लड़की की मां की शिकायत पर केस दर्ज हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:12 PM

मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर रेलवे पोल संख्या 3/13 के निकट पहाड़पुर के पास बुधवार शाम को ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय लड़की की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उसके कथित प्रेमी पुरनी सिंघो निवासी दीपक यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. घटना के बाद पटवाबाद निवासी मृतका की मां ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसकी बेटी का प्रेम संबंध पुरनी सिंघो निवासी दीपक यादव के साथ था. दोनों जब तब मोबाइल से बात करते रहते थे. दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी होने पर लड़के के परिजनों को सारी बात बतायी गयी. तब दोनों के बीच में कुछ दिनों तक बातचीत बंद रही. लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों फिर से बातचीत करने लगे. 31 जुलाई की दोपहर दोनों के बीच बातचीत हुई. किसी बात को लेकर लड़के से बहस होने पर उनकी बेटी रोते हुए रेल पटरी की तरफ दौड़ कर जा थी. उसके पीछे-पीछे वह भी गयी तो पूछने पर उसने बताया वह दीपक से प्यार करती है और उससे शादी करेगी. लेकिन दीपक शादी नहीं करना चाहता है. समझा- बुझा कर बेटी को घर ले आयी. शाम को फिर दोनों में बातचीत हुई. बातचीत के क्रम में दीपक ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसकी बेटी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. मृतका की मां यासमीन खातून ने पुलिस के सामने दावा करते हुए कहा है कि दीपक की प्रताड़ना और उसकाने से ही उसकी बेटी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. *कथित प्रेमी पर प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version