देवघर: सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित तीन-चार अज्ञात पर मवेशी भगाने व बांग्लादेशी कहने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज
गाय को काटने बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. मुख्यमंत्री जी मोहनपुर पुलिस मेरे एस्काॅर्ट में थी. गाय व तस्कर अफरोज व मुश्ताक को आपकी पुलिस ने पकड़ा. मेरे साथ सुरक्षा के लिए 12 लोग मौजूद थे, लेकिन केस गो तस्कर नहीं मेरे ऊपर हुआ.
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर घाघरा मोड़ के पास 26 दिसंबर को दर्जनों गाय लेकर जा रहे दो व्यक्ति को सांसद के अंगरक्षकों ने पुलिस को सौंपा था. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आयी थी. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. सूचना है कि इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति के बयान पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित उनके कुछ समर्थकों पर एफआइआर दर्ज कर लिया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, इनमें से बलथर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह मोहनपुर हाट से मवेशी खरीद कर जा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपनी गाड़ी रोकी. तीन-चार व्यक्ति के साथ उतर कर मवेशी को भगा दिये. आरोप लगाया है कि उसे बांग्लादेशी कहते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार, आवेदक की शिकायत पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित तीन-चार अज्ञात पर मवेशी भगाने व बांग्लादेशी कहने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
सोशल साइट पर सांसद ने लिखा
गाय को काटने बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. मुख्यमंत्री जी मोहनपुर पुलिस मेरे एस्काॅर्ट में थी. गाय व तस्कर अफरोज व मुश्ताक को आपकी पुलिस ने पकड़ा. मेरे साथ सुरक्षा के लिए 12 लोग मौजूद थे, लेकिन केस गो तस्कर नहीं मेरे ऊपर हुआ. बांग्लादेशी गो तस्करी का संरक्षक कौन ? कोई फर्क नहीं पड़ता. गो माता की रक्षा के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं. यह धर्म युद्ध है आततायियों के खिलाफ.
Also Read: देवघर : नव वर्ष के लिए नगर निगम ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर