बड़बाद में करोड़ों की जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
मधुपुर के बड़बाद मोहल्ले में 20 एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हुई मारपीट में महिलाओं ने आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष ने आरोपों गलत बताया है.
मधुपुर . थाना क्षेत्र के बड़बाद मोहल्ले में करोड़ों की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा करने को लेकर आदिवासी महिलाओं पर जानलेवा हमला, छिनतई, छेड़खानी व जाति सूचक गाली गलौज की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना को लेकर बड़बाद निवासी फुलमनी सोरेन के आवेदन पर पुलिस ने अजय सिंह, उत्तम मोहनका, रंजीत भगत, अजीत भगत, बबलू यादव, सुशील भगत, अमित राणा और उमेश यादव को आरोपित बनाया है, जिसमें मारपीट, छेड़खानी, जबरन जमीन को कब्जा करने समेत एससी-एसटी की धारायें लगायी गयी हैं. फुलमनी सोरेन ने पुलिस को बताया हैं कि बुधवार को अपने घर में थी. बाहर निकलने पर देखा कि अजय सिंह, उत्तम मोहनका, रंजीत भगत, अजीत भगत को जेसीबी से जमीन की खुदाई करा रहा है. जिसके बाद उसने वहां जाकर पूछा कि हमारी जमीन पर आप लोग क्यों खुदाई कर रहे है. पूछने पर वहां मौजूद लोगों ने गंदी-गंदी जाति सूचक गाली गलौज देते हुए कहा कि काट कर फेंक देंगे. यह कहते हुए तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा. घटना के बाद एसडीपीओ मधुपुर, सीओ समेत थाना प्रभारी बड़बाद जाकर आदिवासी महिलाओं से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच की. इधर इस मामले के दूसरे पक्ष के अजय सिंह का कहना है कि उन्होंने हरि मोहनका और प्रमोद मोहनका से जमीन खरीदी है. जमीन के सारे कागजात थाने के पदाधिकारी को दिखा दिया है. हमलोगों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. उल्टे आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक हथियारों से हमलोगों पर हमला किया.
महिलाओं ने आरोपियों पर लगाये हैं कई गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि वह आरोपियों के हमले के बाद जान बचाकर वहां से घर की ओर भागी और आसपास की महिलाओं को हल्ला कर जमा किया. फिर सभी महिलाएं मिलकर वहां पहुंची और जमीन की घेराबंदी का विरोध किया. लेकिन आरोपियों ने धारदार हथियार से महिलाओं पर हमला कर दिया. मालती सोरेन को रड से मारकर हाथ लहू- लुहान कर दिया. बुधनी मुर्मू को लोहे के रड से जांघ में मारकर गिरा दिया. एक महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. उसके कपड़े फाड़ दिया और जाति सूचक गाली गलौज दी. फोन करने पर दीपक सोरेन बाइक से वहां पहुंचा तो उसकी बाइक रड से मार कर क्षतिग्रस्त कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है