रिखिया थाने के प्राइवेट चालक पर बालू तस्करी में संलिप्तता के आरोप में केस दर्ज
रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने थाना के प्राइवेट चालक थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी इद्रजीत तुरी उर्फ बर्धा पर बालू तस्करी कराने में संलिप्तता के आरोप में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
मोहनपुर : रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने थाना के प्राइवेट चालक थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी इद्रजीत तुरी उर्फ बर्धा पर बालू तस्करी कराने में संलिप्तता के आरोप में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से बालू तस्करों से मिलकर बालू खपाया जाता था. वहीं सहूलियत देने के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी. उनका प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि थाने के प्राइवेट चालक द्वारा बालू तस्करों से मिलकर बालू खपाने के एवज में पैसे की मांग करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है