देवघर : हाइवा चालकों से लूटपाट का मामला दर्ज, एक को जेल

सूचना मिलने के बाद पुलिस के गश्ती दल ने भागने के क्रम में एक आरोपी अरविंद यादव को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने तीन-चार साथियों के भी नाम बताये हैं. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रातभर छापेमारी की, मगर बाकी लोग अब तक पकड़े नहीं जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 11:49 PM

देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा गांव स्थित महाराज जी मोड़ में शनिवार को देर रात रोड होल्ड-अप कर चार हाइवा चालकों से लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह मामला हाइवा चालक जमुई(बिहार) जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी मुंद्रिका कुमार के आवेदन पर दर्ज किया है. इस मामले में देवीपुर थाना की पुलिस ने पकड़े गये अरविंद यादव नामक एक आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एफआइआर में बताया कि रोड पर लकड़ी गिराकर चार हाइवा को रोक दिया गया. हाइवा के रोकते ही 8-10 अपराधी आये और हथियार का भय दिखाकर लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. भयभीत होकर उसने तीन हजार रुपये निकाल कर दे दिये.


शनिवार की आधी रात चार हाइवा चालकों से अपराधियों ने की थी लूट

इसके बाद अन्य चालकों छोटू यादव से 3,000, मंटू यादव से 3,000 रुपये व विजय यादव से 4,000 रुपये सहित कुल 18 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस के गश्ती दल ने भागने के क्रम में एक आरोपी अरविंद यादव को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने तीन-चार साथियों के भी नाम बताये हैं. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रातभर छापेमारी की, मगर बाकी लोग अब तक पकड़े नहीं जा सके. पूछताछ के बाद देवीपुर थाना की पुलिस ने आरोपी अरविंद को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: देवघर में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट व गोड्डा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने में राज्य सरकार की रुचि नहीं

Next Article

Exit mobile version