युवती व उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
आमतला भेड़वा के पास एक घर से मिले युवक के शव मामले में कई लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया गया है. परिजनों ने बताया कि बेटे ने एक लड़की से शादी कर ली थी. लेकिन लड़की वाले उसकी शादी कहीं और कराना चाहते हैं.
मधुपुर . शहर के आमतला भेड़वा कब्रिस्तान के पास के एक घर में युवक का शव मिलने के मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने का मामला दर्ज किया गया है. दो दिन पूर्व ही राहुल कुमार दास (20 वर्ष ) का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला था. मामले में मृतक के पिता सोहन दास ने जामताड़ा गोड़े नाला निवासी भक्ति देवी, कुणाल कांति दास, मलीका देवी, अरुण दास समेत अन्य पर राहुल कुमार दास को षड्यंत्र के तहत उसकाकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि राहुल का एक लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों ने चुपचाप शादी कर ली थी. लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी मिलने पर वह लड़की का विवाह अन्यत्र करने के लिए लड़का ढूंढने लगे. इसकी जानकारी जब राहुल कुमार दास को मिली तो उसने लड़की के परिजनों को जानकारी दी कि दोनों की शादी हो चुकी है, इसलिए लडकी की शादी दूसरे जगह नहीं करें. सोहन दास का आरोप है कि लड़की के परिजनों के अनावश्यक दबाव बनाने के कारण राहुल ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. लड़का- लड़की के मोबाइल से उनके शादी शुदा होने व अन्य जानकारी को लेकर सबूत प्राप्त किये जा सकते हैं. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है