वैन से तस्करी कर ले जा रहे मवेशियों को कराया मुक्त

थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के निकट से पुलिस की गश्ती दल ने पिकअप वैन से तस्करी कर ले जा रहे पांच मवेशियों को मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:03 PM

प्रतिनिधि, मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के निकट से पुलिस की गश्ती दल ने पिकअप वैन से तस्करी कर ले जा रहे पांच मवेशियों को मुक्त कराया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया, जबकि चालक गाड़ी से चाबी निकालकर भागने में सफल रहा. घटना को लेकर मारगोमुंडा एएसआइ राजेश टोप्पो के बयान पर वाहन चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गोवंशीय पशुओं को वाहन में क्रूरतापूर्वक लादा गया था, जिससे उनकी हालत भी खराब थी. बताया जाता है कि, गश्ती पुलिस को वैन से मवेशी ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दुधानी गांव की ओर पुलिस टीम ने प्रस्थान किया. वहां गश्ती कर रही पुलिस को देखकर बोलेरो पिकअप वैन खड़ी कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. वाहन की जांच करने पर पिकअप वाहन में दो भूरे रंग की, दो सफेद व एक काली गाय थी. उक्त वैन को पुलिस ने ट्रैक्टर से टोचन कर सुरक्षित थाने लाया. बिना वैध कागजात व बिना अनुमति के अवैध रूप से चोरी छिपे वाहनों में क्षमता से अधिक क्रूरता पूर्वक प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं को तस्करी कर वधशालाओं में बिक्री करने संबंधी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version