मवेशी लोड वाहन जब्त, चालक सहित दो गिरफ्तार
चितरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मवेशी लोड पिकअप वैन को जब्त किया है, जिसमें पांच मवेशी और चार बछड़े शामिल हैं.
प्रतिनिधि, चितरा.
चितरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मवेशी लोड पिकअप वैन को जब्त किया है, जिसमें पांच मवेशी और चार बछड़े शामिल हैं. पुलिस ने चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात पुलिस को सूचित किया गया कि एक पिकअप वैन (बीआर 46 जीए 0469) है, बिहार के जमुई से जामताड़ा की ओर मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लोड करके जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चितरा थाना क्षेत्र में चितरा जामताड़ा मुख्य सड़क पर स्थित जमनीटांड़ गांव के निकट उस पिकअप वैन को रोक दिया. पुलिस ने मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की, किंतु बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चक्का सहलाेरी निवासी मवेशी व्यापारी दिनेश राय और जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकोला निवासी वाहन चालक अनिल यादव कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने मवेशियों और वाहन को जब्त कर व्यापारी और चालक को थाने लाया. दूसरी ओर, पांच मवेशियों और चार बछड़ों को पालन-पोषण के लिए जिम्मानामा पर स्थानीय लोगों को सौंप दिया गया. साथ ही, चालक और व्यापारी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है