किसानों ने फूलगोभी के बीज की गुणवत्ता पर उठाये सवाल, फसल खराब नहीं होने पर बीडीओ से लगायी गुहार
सारवां के किसानों ने फूलगोभी की खराब उपज होने पर बीडीओ व कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा मांग है. वहीं जांच कराने की मांग की है. किसानों का कहना है कि लाखों का नुकसान होने के साथ ही मेहनत बेकार हो गयी.
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने फूलगोभी की उपज सही नहीं होने पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया और बीडीओ रजनीश कुमार व कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव को आवेदन देकर किसानों को बचाने की गुहार लगायी है. .इसे लेकर क्षेत्र के मंझीलाडीह व पांचुडीह के सब्जी उत्पादक किसानों ने आवेदन दिया, जिसमें पिंटू वर्मा, पावृत वर्मा, भगीरथ वर्मा, टेंटू वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, रामदेव वर्मा ने कहा कि उन लोगों ने सारवां बाजार के वर्मा बीज भंडार से फूलगोभी का बीज खरीदा था. लगभग चार एकड़ में 33 से 35 हजार गोभी का पौधे लगाये थे. काफी मेहनत कर इस चिलचिलाती धूप में उसे तैयार किया था. बताया कि बीज लेने के दौरान दुकानदार ने कहा था कि साठ दिन में गोभी तैयार हो जायेगा. लेकिन पौधे अस्सी से पचासी दिन के हो गये न तो उसमें फूल आता है और न ही फूल आने का लक्षण दिखाई देता है. किसानों ने बताया कि सही से उपज नहीं होने पर दुकानदार से पूछने गये तो उसने कहा हमारा काम है बीज बेचना. किसानों ने कहा कि लाखों का नुकसान होने के साथ ही मेहनत भी बेकार हो गयी. बहरहाल जिले में सब्जी उत्पादन के हब के रूप में सारवां प्रखंड की पहचान है. यहां के किसान बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रदेशों में अपनी सब्जियों का भेजते हैंं. किसानों ने बीडीओ से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी. बीडीओ ने कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव को मामले का जांच करने का निर्देश दिया है. कृषि पदाधिकारी ने कहा किसानों ने आवेदन देकर अपनी समस्या रखी हैं. जांच की जायेगी साथ ही इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है