SBI की बरहेट शाखा में दूसरे दिन भी पहुंची CBI टीम, शाखा प्रबंधक ली जानकारी
सीबीआइ की टीम ने दो जनवरी को धनबाद के विशेष कोर्ट में मनोज कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. मनोज से जुड़े सभी बिचौलिये के घरों में बीते गुरुवार को सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी की थी.
बरहेट : एसबीआइ की बरहेट शाखा में दूसरे दिन भी सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा धनबाद की तीन सदस्यीय टीम पहुंची़ भारतीय स्टेट बैंक की बरहेट शाखा में वर्ष 2016 से 2018 तक कार्यरत फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार द्वारा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा शाखा में पोस्टिंग के दौरान 2 करोड़ 54 लाख रुपये गबन के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने शाखा प्रबंधक मुक्ति लकड़ा से जानकारी हासिल की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार की जहां-जहां पोस्टिंग हुई, उन्होंने वहां पर गड़बड़ी की है.
मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने दो जनवरी को धनबाद के विशेष कोर्ट में मनोज कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. मनोज से जुड़े सभी बिचौलिये के घरों में बीते गुरुवार को सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े दस्तावेज को एकत्रित किया है. इधर, छापेमारी के बाद कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि एसबीआइ के बगल में दीपक ठाकुर की पत्नी बबीता कुमारी के नाम से सीएसपी संचालित है, सीबीआइ के अधिकारियों ने वहां से कई दस्तावेज जब्त किये हैं. हालांकि, पूरे मामले में सीबीआइ के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे हैं.
Also Read: झारखंड : बरहेट में मुख्यमंत्री 24 को करेंगे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत