बाबा मंदिर के आसपास हाई रेजोल्यूशन कैमरों से निगरानी देवघर.

हाई रेजोल्यूशन कैमरों से यातायात व्यवस्था के साथ-साथ हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी....

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:30 PM

देवघर. बाबा मंदिर के आसपास की जगहों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में 11 जगहों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाये गये हैं. ये सभी कैमरे नाइट विजन और मूवेबल हैं. इसका कंट्रोल रूम बाबा मंदिर में बनाया गया है और इसे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जायेगा. ये सीसीटीवी कैमरे सरकार भवन रोड, बीएड कॉलेज रोड, पंडित शिवराम झा चौक, शिवगंगा के दोनों किनारे, मानसरोवर आदि जगहों पर लगाये गये हैं. अब पुलिस की नजर इन इलाकों पर रहेगी. अब

यातायात व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर

बाबा मंदिर के आसपास इन हाई रेजोल्यूशन कैमरों से यातायात व्यवस्था के साथ-साथ हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. इन कैमरों से 24 घंटे रिकॉर्डिंग जारी रहेगी. प्रशासन की ओर से कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य आये दिन इलाके में हो रहे चेन छिनतई, मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को रोकने के अलावा भीड़ वाले दिनों में ट्रैफिक की समस्या को कंट्रोल करना है. साथ ही श्रावणी मेले के अलावा भादो मेला, अढ़इया मेला, बसंपत पंचमी मेला, महाशिवरात्रि का मेला सहित विशेष तिथियों पर मंदिर में भीड़ प्रबंधन करना है. इस कैमरे से बिना हेलमेट के चलने वाले तथा यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में आए दिन अवैध दुकानों का लगवाकर रंगादरी के मामले पर भी नजर रखकर अपराधियों को चिह्नित किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version