मधुपुर . अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को सीसीटीवी कैमरे को शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने किया. मौके पर पीडीजे ने कहा कि उच्च न्यायालय रांची के निर्देशानुसार सभी जिला न्यायालयों व अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है. इसी कड़ी में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में कुल 124 कैमरे लगाये गये है. ताकि न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा सके. मौके पर ए़डीजे-वन श्याम नंदन तिवारी, ए़सीजेएम रवि नारायण, एसडीजेएम एसएन तिग्गा, जेएम पूर्णिमा तिर्की, जेएम एके दुबे, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जूलियन आनंद टोप्पो, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, विजय सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, समीर यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, कोशल कुमार दुबे, सदानंद भैया, हेमंत नारायण सिंह, केशव तिवारी, बालकिशोर दास, नाजीर विनोद कुमार सिंह, सुरजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार साह, सुबल चंद्र सिंह, बोनीफस हांसदा, रितेश कुमार, एजाज अकरम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है