पूजा पंडालों में लगाना है सीसीटीवी कैमरा, चिह्नित स्थानों पर पुलिस बलों की होगी तैनाती
करौं थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने अफवाह की सूचना मिलने पर जानकारी देने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने पर सहमति बनी.
करौं . दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक बीडीओ हरि उरांव व थाना प्रभारी अमर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. थाना प्रभारी अमर कुमार ने कहा कि लोग दुर्गा पूजा मनाने में एक दूसरे को सहयोग करें. कहा कि दुर्गा पूजा में किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना है, साथ ही वालंटियर के माध्यम से विधि व्यवस्था बनाये रखना है. बताया कि चिह्नित स्थानों में पुलिस बलो की तैनाती होगी. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक माहौल में दुर्गा पूजा मनाने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं है. बैठक में विभिन्न पूजा समिति से आये प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार रखे. मौके पर एएसआइ चंदन सिंह, समाजसेवी अजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिलीप यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, मनोज सिंह, भागीरथ गोस्वामी, मुखिया रविदास, सोहराब अंसारी, शरदेंदु राय, मंटू मंडल, आशीष आचार्य, विष्णु चौधरी, प्रहलाद दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है