ज्वेलरी दुकान का शटर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
सारवां के मनीगढ़ी मोड़ पर रविवार रात को ज्वेलरी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया.
सारवां. प्रखंड के मनीगढ़ी मोड़ पर रविवार रात को ज्वेलरी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. थाना क्षेत्र स्थित प्रेम पोद्दार की ज्वेलर्स दुकान में बीती रात शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि सोमवार सुबह आया तो चोरी की घटना पता चला. उन्होंने बताया कि लकड़ी के केस में रखे चांदी के सामान के साथ लगभग चालीस हजार की चोरी कर ली गयी. सीसीटीवी में अज्ञात दो लोग दिख रहे हैं, जिनका चेहरा ढका है. वहीं, बाद के फुटेज में सीसीटीवी कैमरा को कपड़े से ढक दिया गया है. बताया गया कि उक्त दुकान के बगल में भी अन्य दुकानदार सोये थे. पर घटना को किसी को भनक तक नहीं लग सकी. ग्रामीणों ने बताया इसके पूर्व भी उक्त मोड़ से 15 दिन पहले जेसीबी से बैट्री की चोरी की घटना घट चुकी है. वहीं, घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी एसके भगत दलबल के साथ वारदात स्थल पहुंचे और पीड़ित दुकानदार व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं, दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है. —————— सीसीटीवी में दो चेहरा ढका युवक की तस्वीर कैद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है