20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बाबा मंदिर के कंट्रोल रूम का सीसीटीवी बंद, घुसपैठ पर नजर नहीं रख पा रहे दंडाधिकारी

किसी तरह की समस्या होने पर श्रद्धालु अपने पुरोहित के साथ सीधे कंट्रोल रूम पहुंच कर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को बताते थे तथा उक्त श्रद्धालु के सामने ही फुटेज को देखकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती थी.

देवघर : बाबा मंदिर में भक्तों को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए डीसी सह मंदिर प्रशासक के निर्देश पर प्रशासनिक भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें मंदिर खुलने से लेकर बंद होने तक के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा चोर, पॉकेटमार, उच्चकों समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मंदिर में संचालित सभी कैमरे की मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी भी लगाये गये हैं, जो बीते एक महीने से बंद है. मंदिर प्रभारी से बात करने पर बताया गया था कि कुछ खराबी के कारण बंद है, इसे ठीक करने के लिए कहा गया है. खराब हुआ सामान मिल नहीं रहा है, इस कारण विलंब होने की बात बतायी जा रही थी. इसके एक माह से अधिक समय बीत गया, लेकिन अबतक चालू नहीं हो पाया है. सीसीटीवी बंद रहने से आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. साथ ही आम लोगों में इसको लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है.

सीसीटीवी बंद रहने से क्या है परेशानी

किसी तरह की समस्या होने पर श्रद्धालु अपने पुरोहित के साथ सीधे कंट्रोल रूम पहुंच कर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को बताते थे तथा उक्त श्रद्धालु के सामने ही फुटेज को देखकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है. वहीं मंदिर का दूसरा कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल्ले पर स्थिति मंदिर प्रशासक सह डीसी के चैंबर में लगा है. आम लोगों में यह चर्चा है कि अवैध घुसपैठ व अन्य गतिविधियों के बारे में दंडाधिकारी नहीं जाने, इसके लिए कंट्रोल रूम को एक साजिश के तहत बंद रखा गया है. कंट्रोल रूम बंद होने से दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है.

क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी

सीसीटीवी को ठीक करने वाली एजेंसी के विशेषज्ञ विदेश चले गए थे. जानकारी मिल रही है कि वे लौटने वाले हैं. सोमवार के बाद इसे ठीक करा लिया जायेगा.

दीपांकर चौधरी ,एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी

Also Read: देवघर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का रूट तय, चार बसों को स्वीकृति, इन इलाकों में चलेगी बसें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें