पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर सेविकाओं काे दिया गया प्रशिक्षण
मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के सीडीपीओ सभागार में कार्यक्रम
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में पोषण व शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र की 100 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि शून्य से तीन साल तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के शुद्धिकरण और सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल की विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी सेविकाओं को ऑनलाइन उपस्थिति रजिस्ट्रेशन व प्री टेस्ट करवा कर प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया. सीखी गयी बातों को अपने केंद्रों पर लागू करने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं में खून की कमी और प्री स्कूल शिक्षा की जानकारी दी गयी. मौके पर दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है