Deoghar news : संत शिरोमणि रविदास की 648 वीं जयंती मनायी गयी, चार दिनों तक होंगे सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम
देवघर के संत रविदास मंदिर सह आश्रम में श्री गुरु रविदास महासभा के बैनर तले संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती बुधवार को मनायी गयी. वहीं भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T16-41-18-1024x678.jpeg)
संवाददाता, देवघर . संत रविदास मंदिर सह आश्रम में श्री गुरु रविदास महासभा के बैनर तले संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती बुधवार को मनायी गयी, साथ ही चार दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया. वहीं संत रविदास जयंती को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सुरेश शाह, श्रीसिंह, प्रदीप चौधरी और शंकर दास ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेश पासवान ने कहा संत रविदास महामानव थे, जिसने समता मूलक समाज की वकालत करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को अपने लेखनी से दूर करने का प्रयास किया. कार्यक्रम में बुद्धन बौद्ध ने लोक गीत प्रस्तुत किये. शोभायात्रा आश्रम से निकल कर भूत बंगला चौक के रास्ते रंगा मौड़, पोखनाटिल्हा, शिवराम झा चौक, पटेल चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी मौड के रास्ते वीआइपी चौक, आंबेडकर चौक के बाद बरमसिया चौक होते हुए वापस आश्रम में पहुंचकर इसका समापन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष मनोज दास ने शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद आश्रम में लंगर की व्यवस्था भी की गयी. इस क्रम में सभी श्रद्धालुओं व अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास, कामेश्वर नाथ दास, मुन्नम संजय, बुद्धन बौद्ध , कुलदीप दास , विजय दास, अंग्रेज दास, नंद लाल दास, जय नारायण त्यागी, टिकेट दास, प्रमोद दास, सूरज राज, ललन कुमार, रंजीत दास, विनोद दास, राजेश दास. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज दास ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले जयंती समारोह में कई जिलों से लोग शिरकत करेंगे, साथ ही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है