संवाददाता, देवघर . भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. बिलासी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण व देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान शिव वाटिका के सभागार में अटल जी के चित्रों व उनकी कविताओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि अटल जी का गुणगान भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य विचारधारा के लोग भी करते हैं.अपने विरोधियों को बराबर सम्मान देना अटल जी के सात्विक लोकतांत्रिक मर्यादाओं के उदाहरण है. उनकी विचारशीलता नीतियों और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें 1993 में पदम् विभूषण पुरस्कार, 1994 में भारत का सर्वश्रेष्ठ सांसद और 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. भाजपा कार्यकर्ता उनके बताये गये मार्गों पर चलें. विरंची नारायण ने कहा कि अटल जी का झारखंड से बहुत ही लगाव था. अटल जी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया और वर्तमान झारखंड सरकार ने झारखंड को बेचने का काम किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, रीता चौरसिया, अधीर चंद्र भैया, राजीव रंजन सिंह, गौरीशंकर शर्मा, नवल राय ,ऋषि सिंह, सचिन सुल्तानियां, विजया सिंह, धनंजय खवाड़े, रवि रवानी, संजय राय, गौतम राय, विष्णु राउत, अवध भैया, ईश्वर राय, अमोद सिंह, रवि रवानी, मिथिलेश सिन्हा , संतोष पासवान, बबलू पासवान, बाबू सोना सिंगारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है