वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह की मनायी जयंती, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को किया याद

देवघर के विभिन्न प्रखंडों में बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी मूर्ति व तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और आजादी के आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:53 PM

मधुपुर . स्थानीय गांधी चौक में मंगलवार को भोजपुरी समाज के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुवंर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित भोजपुरी समाज के लोगों ने कुवंर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर लोगों ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया. उनके साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी. उस समय ऐसे सौ युवा होते तो अंग्रेजों को 1857 ही भारत छोड़ देना पड़ता है. मौके पर भोजपुरी समाज के उपाध्यक्ष सूरज सोलंकी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह, महिला मोर्चा मधुपुर नगर अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, कुसुम सिंह, निशा सिंह, सजंय पाठक, मुन्ना चौधरी, मनीष यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. करौं. करौं बाजार में मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही व वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, इस दौरान लोगों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधानसभा प्रभारी गंगा नारायण सिंह व समाजसेवी कुमार विनोद उपस्थित थे. मौके पर गंगा नारायण सिंह ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिये. युद्ध काल में कुंवर सिंह पूरी तरह से कुशल नेतृत्व करने वाले योद्दा थे. बताया कि छापामार युद्ध करने में उन्हें महारत हासिल था. मौके पर शरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रीमल सिंह, इंद्रजीत सिंह, बमबम बाबा, आशीष आचार्य, बाबूलाल, सुमित वरुण, तपन, मिथुन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version