मनायी गयी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 133वीं पुण्यतिथि, उनके सामाजिक योगदान को किया याद
मधुपुर झारखंड बंगाली समिति ने पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 133वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया. समिति सदस्यों ने उनके सामाजिक योगदान को याद किया. वहीं महिलाओं ने गीतों के जरिये उनके श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
मधुपुर . झारखंड बंगाली समिति मधुपुर इकाई व करमाटांड के लोगों ने मंगलवार को पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 133वीं पुण्यतिथि करमाटांड स्थित उनकी कर्मभूमि पर धूमधाम से मनाया. मौके पर विभिन्न जगहों से आये दर्जनों लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्दासुमन अर्पित किये. इसके बाद लोगो ने बारी-बारी से उनके विचारों पर प्रकाश डाला. झारखंड बंगाली समिति के प्रदेश अध्यक्ष विद्रोह मित्रा ने कहा कि ग़रीब, असहाय व आदिवासियों समेत पिछड़े हुए लोगों की मुसीबत में वे हमेशा मदद् करते थे. लोगों ने विभिन्न विषयों पर बारी-बारी से अपने विचार रखे. महिलाओं ने गीतों के माध्यम से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नंदन कानन परिसर में पौधरोपण किया. नंदन कानन में चलाये जा रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण से जुड़ी महिलाओं को प्रमाण-पत्र भी दिये गये. मौके पर विद्यासागर स्मृति रक्षा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ ज्योति राय, सचिव तपन सेन शर्मा, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य मृणाल कांति चटर्जी, डा. दुर्गा दास भंडारी, आशीष आचार्य, संतोष दत्ता, बिहार बंगाली समिति के स्वप्न चौधरी, बुद्धदेव घोष, परिचालन परिषद के देवाशीष मिश्रा, चंदन मुखर्जी, कोलकाता से आये मानस बंदोपाध्याय प्रमुख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है